चार दिवसीय अमर शहीद संत कंवरराम साहब, संत बाबा हरदासराम साहब व संत बाबा गेलाराम साहब का वरसी महोत्सव 10 अक्टूबर से।

Spread the love
प्रतिदिन आयोजित होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन 
 खंडवा। सिंधी समाजजनों के आराध्य पूज्य अमर शहीद संत कंवरराम साहबजी का 68 वां बरसी उत्सव, पूज्य संत बाबा हरदासराम साहब जी (गोदडीवाले) का 48 वां बरसी उत्सव व पूज्य ब्रह्मस्वरुप संत बाबा गेलाराम साहेबजी का 17 वां चार दिवसीय बरसी महोत्सव श्री देवीदास जी पूज्य कंवर नगर सिंधी पंचायत, अमर शहीद संत कंवरराम ट्रस्ट जलगांव साहब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 10 अक्टूबर से सोमवार 13 अक्टूबर तक अमर शहीद संत कंवरराम साहबजी के परपौत्र पूज्य साईं राजेश कुमार साहब अमरावती एवं देश विदेश के अनेक संतों महात्माओं की विशेष उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज प्रदेश प्रवक्ता निर्मल मंगवानी नेे बताया कि इस पुण्य अवसर पर पूज्य बरसी साहब के दौरान शुक्रवार 10 अक्टूबर को प्रातः 5 बजें देवरी साहब का पंचामृत स्नान एवं श्री गुरुग्रंथ साहब का अखंड पाठ एवं धूनि साहब आरंभ होगा। रविवार 12 अक्टूबर को 11 बजें झंडा पूजन एवं श्री गुरुग्रंथ साहब के अखंड पाठ पर भोग साहब होगा। वही रविवार 13 अक्टूबर को उत्सव का पल्लव साहब होगा। सभी कार्यक्रम संत महात्माओं की उपस्थिती में होंगे। इस अवसर पर संत बाबा हरदासराम साहब पटा पटी टोली, विशनी ईसरानी गांधीधाम, स्वामी तोलाणी (राक स्टार) अमलनेर, निखिल भगत,  अनिल भगत उल्हासनगर, क्रांतिकारी (मुस्कान ग्रुप), झुम्मा डांस ग्रुप, बाबा जा प्यार जग खा न्यारा, बाबल प्यारो जलगांव वारो, ब्रह्मा विष्णु महेश भावेश गही, बाबा हरदास राम म्यूजिकल पार्टी रतन जाघवाणी, सभी जलगांव साईं साई राजेशलाल राम श्याम पार्टी अमरावती, गौरव नथाणी रिद्धि सिद्धि डांस ग्रुप, सिंगर बेबी कशिश एवं सिंगर बेबी फ्रांसी राजकोट, हर के सहारे बाबा हरदास राम हमारे जलगांव तुषार केसवानी, मां सावणमल कॉमेडी नाटक एवं एक पिता का बलिदान नाटक का मंचन भी जलगांव के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। सिंध जैसी मधुर शहनाई के साथ अन्य कार्यक्रमों का आनंद भी श्रद्धालुजन ले सकेंगे। आयोजन में दतिया के कमल खड़डर, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान, घनश्यामदास संतवानी, किशनचंद कोटवानी, मनोहर सबनानी, हरीश आसवानी, अशोक नावानी, निर्मल मंगवानी, रवि गिदवानी, पवन डेम्बरा, द्वारकादास मोहनानी, पवन वासवानी, जीतू उदासी, कमलेश पमनानी, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं समस्त सदस्यों आदि व्दारा श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *