BFI कप में भारतीय मुक्केबाजों का दमखम दिखा। शनिवार को खेले गए मुकाबलों में कई बड़े नामों ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
महिला वर्ग में भारतीय स्टार्स का दबदबा
-
मंजू रानी (रेलवे) – विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता ने बेहतरीन लय दिखाते हुए अपने मुकाबले में 5-0 की एकतरफा जीत हासिल की।
-
अंकुशिता बोरो (असम) – विश्व युवा चैंपियन ने अपने दमदार पंचों से विपक्षी खिलाड़ी को मात दी।
-
अरुंधति चौधरी (सेना) – पूर्व युवा विश्व चैंपियन ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की।
-
प्रिया (हरियाणा) – अंडर-22 रजत पदक विजेता ने शानदार प्रदर्शन कर अंतिम-4 में जगह बनाई।
-
परवीन हुड्डा (साइ) – विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता ने भी अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली।
पुरुष वर्ग में भी दमदार प्रदर्शन
पुरुष बॉक्सिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया।
-
मनीष राठौर (एआईपी) – विश्व कप कांस्य पदक विजेता ने एकतरफा जीत दर्ज की।
-
रॉकी (एआईपी) – अंडर-22 एशियाई कांस्य पदक विजेता ने अपने मुकाबले में शानदार लय दिखाई।
-
अमित पंघाल (सेना) – एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।
बीएफआई कप के मौजूदा चरण में सुरक्षा बलों से जुड़ी टीमों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। सेमीफाइनल मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां भारत के शीर्ष मुक्केबाज एक-दूसरे से भिड़ेंगे।