फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) के फाउंडर अलख पांडे अब सिर्फ एक लोकप्रिय एजुकेटर ही नहीं, बल्कि भारत के सबसे अमीर उद्यमियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, उनकी संपत्ति में 223% का उछाल आया है और यह बढ़कर ₹14,510 करोड़ तक पहुंच गई है।
कभी छोटे कमरे से मोबाइल कैमरे पर बच्चों को पढ़ाने वाले अलख पांडे आज एक यूनिकॉर्न कंपनी के मालिक हैं। उनकी सफलता की कहानी मेहनत, जुनून और नवाचार की मिसाल है।
शाहरुख खान से आगे निकले अलख
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही पहली बार अरबपति क्लब में पहुंचे हों, लेकिन संपत्ति के मामले में अलख पांडे उनसे कहीं आगे निकल गए हैं।
-
शाहरुख की नेटवर्थ बढ़ाने में उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment और सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ का बड़ा हाथ रहा।
-
वहीं, अलख पांडे की कंपनी फिजिक्सवाला ने सिर्फ एक साल में नुकसान कम कर और कमाई बढ़ाकर जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है।
कंपनी का प्रदर्शन
-
FY25 में घाटा: ₹1,131 करोड़ से घटकर सिर्फ ₹243 करोड़
-
राजस्व (Revenue): ₹1,940 करोड़ से बढ़कर ₹2,886 करोड़
इससे साफ है कि फिजिक्सवाला का बिज़नेस मॉडल मज़बूत हो रहा है और IPO से कंपनी और बड़ा मुकाम हासिल कर सकती है।
IPO की तैयारी
फिजिक्सवाला ने ₹3,820 करोड़ के IPO के लिए SEBI में आवेदन किया है।
-
₹3,100 करोड़ का फ्रेश इश्यू
-
₹720 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS)
-
अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी OFS के जरिए ₹360 करोड़ के शेयर बेचेंगे।
IPO का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और एक्सिस कैपिटल संभाल रही हैं।
यूट्यूब से यूनिकॉर्न तक
2016 में यूट्यूब चैनल से शुरू हुआ सफर आज एक बहु-अरब डॉलर की कंपनी तक पहुंच चुका है।
अलख पांडे ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर छात्रों को पढ़ाने का निर्णय लिया, और आज उनकी मेहनत ने उन्हें भारत के सबसे अमीर एजुकेटर्स बना दिया।
उनकी कहानी यह साबित करती है कि सपनों और संघर्ष से शुरू हुई कोई भी यात्रा शिखर तक पहुंच सकती है।