रियलिटी शो बिग बॉस 19 का वीकेंड एपिसोड इस बार काफी तूफानी रहा। होस्ट सलमान खान ने घरवालों को उनकी हरकतों पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने अशनूर कौर से लेकर कुनिका सदानंद तक किसी को नहीं छोड़ा। लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया, क्योंकि सलमान के फैसलों को लेकर दर्शक उनसे नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर “होस्ट बदलो” की मांग तेज हो गई।
विवाद की असली वजह
बीते हफ्ते घर के अंदर आमाल मलिक और अभिषेक बाजाज के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ। शुरुआत आमाल के अश्नूर कौर पर दिए गए विवादित बयान से हुई। अभिषेक ने इसका कड़ा जवाब दिया और बहस हाथापाई तक पहुँच गई। आमाल ने गुस्से में आकर अभिषेक के बेहद करीब जाकर माथे से माथा भिड़ाया, जिसके बाद अभिषेक ने धक्का दे दिया।
यह घटना घर में तनाव का बड़ा कारण बनी। लेकिन वीकेंड के वार में सलमान खान ने पूरा दोष अभिषेक पर मढ़ दिया और आमाल को क्लीन चिट दे दी। इसी से दर्शकों का गुस्सा भड़क उठा।
सलमान की फटकार से और बढ़ा विवाद
सलमान ने अभिषेक को फिजिकल होने के लिए डांटा और यहां तक कि शीबाज़ को “पलटू” कहने पर भी सवाल खड़े किए। वहीं अश्नूर को “अहंकारी” कहकर फटकार लगाई क्योंकि उसने बिग बॉस को वीडियो दिखाने की बात की थी।
दर्शकों को लगा कि सलमान का रुख साफतौर पर आमाल मलिक के पक्ष में था।
सोशल मीडिया पर हंगामा
फैंस का गुस्सा देखते ही देखते ट्विटर, इंस्टाग्राम और रेडिट पर छा गया।
-
कई यूजर्स ने लिखा कि सलमान खान अब शो को निष्पक्ष तरीके से नहीं होस्ट कर रहे।
-
कुछ ने फराह खान या गौहर खान को नया होस्ट बनाने की मांग रखी।
-
एक यूजर ने लिखा, “सलमान अब बिग बॉस के लिए फिट नहीं हैं, ये शो अब उनका फैन क्लब लगने लगा है।”
शो की मौजूदा स्थिति
बिग बॉस 19 अगस्त से ऑन-एयर है और इस सीजन की थीम है “घरवालों की सरकार”, जिसमें सदस्य खुद ही समस्याओं का समाधान करते हैं और बिग बॉस कम हस्तक्षेप करते हैं।
फिलहाल आमाल मलिक, नीलम, तान्या मित्तल, अश्नूर कौर और ज़ैशान कादरी नॉमिनेशन में हैं। अगले हफ्ते एक नया वाइल्डकार्ड एंट्री भी घर में एंटर करने वाली है, जिससे शो का ड्रामा और बढ़ेगा।