नई दिल्ली। दिवाली सीज़न में ग्राहकों को लुभाने के लिए टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV Tata Nexon पर जबरदस्त ऑफर्स लेकर आई है। अक्टूबर 2025 में Nexon खरीदने पर ग्राहकों को लगभग ₹2 लाख तक का फायदा मिलेगा।
इस ऑफर में सबसे बड़ा लाभ नए GST 2.0 नियमों से मिलेगा, जिसके तहत गाड़ी की कीमत पर करीब ₹1.55 लाख की टैक्स कटौती लागू होगी। इसके अलावा कंपनी ₹45,000 तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स भी दे रही है। इन बेनिफिट्स में कैश डिस्काउंट, स्क्रैपेज स्कीम और कॉर्पोरेट ऑफर्स शामिल हैं।
सितंबर में रही सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV
सितंबर महीने में Tata Nexon ग्राहकों की पहली पसंद रही और इसने सेल्स चार्ट में नंबर-1 SUV का ताज अपने नाम किया। अब दिवाली पर मिलने वाले इन ऑफर्स के चलते Nexon की डिमांड और भी बढ़ने की उम्मीद है।
नेक्सन पर दिवाली डिस्काउंट में शामिल फायदे
-
GST 2.0 से टैक्स कटौती: लगभग ₹1.55 लाख
-
कैश डिस्काउंट और ऑफर्स: ₹45,000 तक
-
कुल फायदे: करीब ₹2 लाख तक
Nexon की नई एक्स-शोरूम कीमत
कंपनी ने इन ऑफर्स के बाद Nexon के अलग-अलग वैरिएंट्स की नई कीमतें भी जारी की हैं। इससे गाड़ी अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है और ग्राहकों को बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी ऑफर कर रही है।