रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिन्दुओं को गुलामी की आदत, धर्मांतरण पर रखी राय; छत्तीसगढ़ में गौ-अभयारण्य बनाने की मांग

Spread the love

रायपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा रायपुर में चल रही है। इसी दौरान रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कई अहम बातें कहीं। शास्त्री ने कहा कि “हिन्दुओं को गुलामी की आदत पड़ चुकी है और उन्हें बार-बार जगाना पड़ता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे और जशपुर में कथा करने की इच्छा रखते हैं। शास्त्री ने 17 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन रवाना होने की योजना साझा की और 8 देशों की अपनी यात्राओं के अनुभव भी लोगों से बांटे।


कैम्ब्रिज में करेंगे अलौकिक शक्तियों का अध्ययन

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज मान्यता उन्हीं विषयों को मिलती है जिनका अध्ययन विदेश में किया गया हो। इसलिए वे जल्द ही कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में जाकर अलौकिक शक्तियों पर रिसर्च करेंगे और फिर विदेशों में भी दिव्य दरबार लगाएंगे।


धर्मांतरण पर राय

धर्मांतरण के मुद्दे पर शास्त्री ने कहा – “अगर कोई अपनी इच्छा से धर्म बदलता है तो इसमें कोई समस्या नहीं, लेकिन जबरन या लालच देकर कराया जाने वाला धर्मांतरण गलत है और इसके दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।”


गौ-अभयारण्य की मांग

शास्त्री ने छत्तीसगढ़ सरकार से गायों की सुरक्षा के लिए गौ-अभयारण्य बनाने की अपील भी की।


“I Love Mohammad” विवाद पर बयान

उन्होंने कहा – “हमें ‘I Love Mohammad’ से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन अगर यह किसी एजेंडे या गलत वजह से किया जा रहा है तो आपत्ति है। अगर इसे सही माना जा रहा है, तो फिर ‘I Love Mahadev’ पर भी किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।”


8 अक्टूबर तक रहेंगे रायपुर में

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 8 अक्टूबर तक रायपुर में रहेंगे। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। गुढ़ियारी परिसर को सीसीटीवी से लैस किया गया है और लगभग 5 हजार बाउंसरों की ड्यूटी लगाई गई है।


भक्तों की सुविधा के लिए इंतज़ाम

आयोजन समिति ने बताया कि लाखों श्रद्धालु कथा में शामिल होंगे। बुजुर्ग और दिव्यांगों की सुविधा के लिए 4 से 8 अक्टूबर तक 200 मुफ्त ई-रिक्शा चलाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए रोजाना सुबह और रात भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। लगभग 8 हजार से ज्यादा लोग सेवा कार्य में जुटे हैं।

वाहनों की पार्किंग के लिए साइंस कॉलेज मैदान, कोटा मैदान और WRS कॉलोनी स्थित मैदानों में व्यवस्था की गई है।


प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी

इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उनकी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मंत्रीमंडल के सहयोगी, रायपुर के विधायक, नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर समेत कई गणमान्य नेता और नागरिक मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *