सेंसेक्स 250 अंक उछला, 81,450 पर कारोबार; निफ्टी में 80 अंकों की बढ़त, बैंकिंग-हेल्थकेयर सेक्टर चमके

Spread the love

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 6 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की।

  • सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 81,450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

  • वहीं निफ्टी भी 80 अंकों की तेजी के साथ 24,980 पर पहुंच गया।


शेयरों का हाल

  • सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में से 13 में बढ़त और 17 में गिरावट देखी जा रही है।

  • एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस 1% से ज्यादा चढ़े।

  • वहीं, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में 1% तक की गिरावट रही।

निफ्टी के 50 शेयरों में 23 बढ़त में हैं जबकि 27 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

  • सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर मजबूत दिख रहे हैं।

  • जबकि ऑटो, FMCG, फार्मा और मेटल सेक्टर दबाव में हैं।


ग्लोबल मार्केट्स का हाल

  • जापान का निक्केई 4.51% चढ़कर 47,835 पर पहुंचा।

  • हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.73% टूटकर 26,943 पर कारोबार कर रहा है।

  • कोरिया का कोस्पी नेशनल हॉलिडे के कारण बंद है।

  • चीन में मिड-ऑटम फेस्टिवल की वजह से शंघाई कंपोजिट 8 अक्टूबर तक बंद रहेगा।

पिछले हफ्ते (3 अक्टूबर) अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला था—

  • डाउ जोन्स 0.51% उछलकर 46,758 पर बंद हुआ।

  • नैस्डैक 0.28% फिसल गया।

  • S&P 500 लगभग बिना बदलाव के फ्लैट बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *