तिरुवनंतपुरम। सबरीमाला मंदिर में सोने की परत से जुड़े विवाद ने केरल की राजनीति में तूफान ला दिया है। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान विपक्षी यूडीएफ (UDF) ने जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दलों ने देवास्वम मंत्री वी.एन. वासावन के इस्तीफे की मांग की और प्रश्नकाल को बाधित कर दिया।
विपक्ष का आरोप – “भगवान अयप्पा का सोना चोरी”
सत्र शुरू होते ही विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने त्रावणकोर देवास्वम बोर्ड (TDB) पर लगे आरोपों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में देवास्वम मंत्री को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए।
लेकिन जब विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष की इस मांग को नजरअंदाज कर दिया और सामान्य प्रश्नकाल आगे बढ़ाया, तो UDF के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष की कुर्सी के सामने आ पहुंचे।
विपक्षी विधायकों ने हाथों में एक बैनर भी लहराया, जिस पर लिखा था –
“जिन लोगों ने भगवान अयप्पा का सोना चुराया, वही असली मंदिर चोर हैं।”
माहौल गरमा गया
विधानसभा में हंगामे की वजह से सदन का माहौल गरम हो गया। विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और जनता के विश्वास से जुड़ी गंभीर समस्या पर आंखें मूंद रही है।
साफ है कि सबरीमाला मंदिर का सोने की परत विवाद अब केवल धार्मिक नहीं बल्कि राजनीतिक मुद्दा भी बन चुका है।