भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘सेल दर्पण कॉन्क्लेव’ का शुभारंभ

Spread the love

मानव संसाधन विभाग द्वारा संगठनात्मक उत्कृष्टता के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग द्वारा सेल की विभिन्न इकाईयों के सभी मुख्य महाप्रबंधकों के लिए “सेल दर्पण कॉन्क्लेव” नामक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन 06 अक्टूबर 2025 को बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने भिलाई निवास में किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए. के. चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री विपिन गिरी, कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) एवं प्रमुख (चिकित्सा विभाग) डॉ. विनीता द्विवेदी, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री चित्त रंजन महापात्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के (एम.डी एवं पार्टनर) श्री वरुण केजरीवाल द्वारा “सेल दर्पण” कार्यशाला से संबंधित विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में “सेल दर्पण” पहल के पांच प्रमुख रणनीतिक उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया, जिनमें कार्यबल उत्पादकता में वृद्धि, सतत संगठनात्मक संरचना सुनिश्चित करना, कर्मचारी मनोबल एवं सहभागिता को सुदृढ़ करना, प्रदर्शन आधारित सहयोगी संस्कृति को स्थापित करना तथा सतत सुधार व्यवस्था का निर्माण शामिल हैं। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के लिए संरचित सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 5 दिनों में सेल की विभिन्न इकाईयों से आये सभी विभागों के मुख्य महाप्रबन्धक मिलकर चर्चा करेंगे व फीडबैक देंगे।

मुख्य अतिथि श्री चित्त रंजन महापात्र ने अपने संबोधन में कहा कि “भिलाई इस्पात संयंत्र सदैव परिवर्तन और नवाचार के मार्ग पर अग्रसर रहा है। सेल दर्पण पहल संगठन को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने और टीम भावना को और मजबूत करने तथा कार्य कुशलता वृद्धि का एक सशक्त माध्यम बनेगा। हमें इस दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना होगा ताकि प्रत्येक कर्मचारी संगठन की प्रगति में सक्रिय भागीदार बने।”

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सेल दर्पण न केवल संगठनात्मक प्रक्रियाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह कर्मचारियों में बेहतर प्रदर्शन और सहभागिता की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा। इस पहल से मानव संसाधन प्रबंधन की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में उल्लेखनीय सुधार होगा।”

उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री अवंती वुचुला द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जे. एन. ठाकुर ने किया।

उल्लेखनीय है कि बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) विश्व की एक अग्रणी वैश्विक प्रबंधन कंसल्टिंग फर्मों में से एक है, जो प्रमुख निगमों, सरकारों और गैर-लाभकारी संगठनों को तेज़ी से बदलती दुनिया में प्रदर्शन में सुधार, नवाचार और प्रतिस्पर्धी बने रहने के तरीके पर सलाह देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *