सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के यांत्रिकी अंचल द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” के तहत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान केंद्रीय यांत्रिक संगठन के नेतृत्व में 02 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ। इस अभियान का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार के नेतृत्व में किया गया।
अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री प्रमोद कुमार ने केंद्रीय यांत्रिक संगठन की टीम के साथ वर्क्स बिल्डिंग परिसर में स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। प्रत्येक विभाग प्रमुख को चाहिए कि वे अपने-अपने विभागों में नियमित रूप से सफाई के कार्यों को सुनिश्चित करें। उन्होंने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की यह प्रक्रिया सतत जारी रहनी चाहिए, यह केवल पखवाड़े या अभियान तक सीमित न रहे।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से अक्टूबर माह में सभी यांत्रिकी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित समय-सारणी के अनुसार सफाई करेंगे तथा सफाई से पूर्व एवं बाद की तस्वीरें साझा करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (सीईडी) श्री राकेश पांडे, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री सुनील कुमार, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री पी. जॉन वर्गीस, महाप्रबंधक (सीएमएम) श्री जी. श्रीनिवास राव, महाप्रबंधक (प्लांट गैरेज) श्री प्रदीप्ता भौमिक, तथा महाप्रबंधक (यांत्रिकी सेवाएं) श्री मंदीप सिंह भोगल सहित अनेक कार्यपालक एवं गैर-कार्यपालक अधिकारी उपस्थित थे।