60 करोड़ की ठगी केस में शिल्पा शेट्टी से लंबी पूछताछ, पति राज कुंद्रा भी घेरे में

Spread the love

मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में करीब साढ़े चार घंटे तक पूछताछ की। यह पूछताछ उनके मुंबई स्थित घर पर हुई। इस दौरान शिल्पा के पति राज कुंद्रा समेत पांच लोगों के बयान दर्ज किए गए। जांच टीम ने दोनों से कंपनी और पैसों के लेन-देन से जुड़ी डिटेल जानकारी मांगी।

राज कुंद्रा से इससे पहले भी पूछताछ की जा चुकी है। उन्होंने बताया था कि कंपनी को मिले पैसे को बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और एकता कपूर जैसी हस्तियों को प्रोफेशनल फीस के रूप में दिया गया था।


पूरा मामला क्या है?

  • शिकायतकर्ता दीपक कोठारी नामक बिजनेसमैन ने अगस्त 2025 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

  • आरोप है कि 2015 में दोनों ने बेस्ट डील टीवी नामक कंपनी के जरिए उनसे करोड़ों रुपये लोन के नाम पर लिए।

  • पहले 31.95 करोड़ और फिर 28.54 करोड़ रुपये – इस तरह कुल 60.48 करोड़ रुपये कोठारी ने ट्रांसफर किए।

  • शिल्पा और कुंद्रा ने इसे टैक्स से बचने के लिए इन्वेस्टमेंट बताया और हर महीने रिटर्न देने का वादा किया।

  • 2016 में शिल्पा ने पर्सनल गारंटी दी, लेकिन उसी साल डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।

  • बाद में कंपनी पर 1.28 करोड़ का कर्ज न चुकाने का मामला भी सामने आया, जिससे कोठारी पूरी तरह चौंक गए।

कोठारी का कहना है कि उन्होंने कई बार पैसे लौटाने की मांग की, लेकिन न कोई जवाब मिला और न ही रकम।


जांच कहां तक पहुंची?

  • शुरुआती FIR जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी।

  • चूंकि मामला 10 करोड़ से ज्यादा का है, इसलिए अब इसकी जांच EOW कर रही है।

  • फिलहाल EOW टीम कंपनी के पूरे फाइनेंशियल लेन-देन और दस्तावेज खंगाल रही है।


साफ है कि यह मामला सिर्फ बिजनेस लॉस का नहीं, बल्कि बॉलीवुड-कारोबारी जगत से जुड़ा बड़ा फ्रॉड केस बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *