भारतीय अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के घर में जोरदार प्रदर्शन कर मेजबानों को बैकफुट पर ला दिया है। मैक्के में खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट के पहले दिन भारत के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 135 रन पर ढेर कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय बॉलिंग अटैक के सामने उनकी एक न चली। हेनिल पटेल और खिलान पटेल ने कहर बरपाते हुए 3-3 विकेट झटके। इनके अलावा उधव मोहन ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कहानी
-
टीम ने महज़ 32 रन पर 5 विकेट गंवा दिए।
-
एलेक्स ली यंग (66 रन) ही अकेले बल्लेबाज रहे जिन्होंने थोड़ी देर तक संघर्ष किया।
-
यश देशमुख के साथ उन्होंने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन देशमुख के आउट होते ही (स्कोर 91 पर) पारी बिखर गई।
-
नतीजा – पूरी टीम सिर्फ 43.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
-
खिलान पटेल – 12 ओवर, 23 रन, 3 विकेट
-
हेनिल पटेल – 9 ओवर, 21 रन, 3 विकेट
-
उधव मोहन – 6 ओवर, 23 रन, 2 विकेट
भारत की बैटिंग शुरुआत
जवाब में भारत ने भी थोड़ी कमजोर शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 32 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी। हालांकि अभी मैच में भारत के पास बड़ा स्कोर खड़ा करने और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने का शानदार मौका है।
कुल मिलाकर, पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने साबित कर दिया कि वह विदेशी पिचों पर भी उतने ही खतरनाक हैं। अब देखना होगा कि बल्लेबाज इस बढ़त को कितनी मजबूती में बदल पाते हैं।