UKSSSC Teacher Recruitment: उत्तराखंड में 128 टीचर पदों पर भर्ती, आज आखिरी मौका – 42 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं

Spread the love

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्पेशल एजुकेशन टीचर (LT) के 128 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का आज यानी 7 अक्टूबर आखिरी दिन है।

ऑनलाइन आवेदन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं। वहीं, फॉर्म में गलती सुधारने के लिए 10 से 12 अक्टूबर तक करेक्शन विंडो ओपन रहेगी। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 को होने की संभावना है।


वैकेंसी डिटेल

  • गढ़वाल मंडल – 74 पद

  • कुमाऊं मंडल – 54 पद

  • कुल पद – 128


शैक्षणिक योग्यता

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से स्पेशल एजुकेशन में बीएड डिग्री

  • रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (RCI) से वैलिड CRR नंबर होना जरूरी।


आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष

  • अधिकतम आयु – 42 वर्ष

  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।


आवेदन शुल्क

  • जनरल, OBC – ₹300

  • SC, ST, EWS, दिव्यांग – ₹150


सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के अनुसार ₹44,900 से ₹1,42,400 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। साथ ही अन्य भत्तों का भी लाभ दिया जाएगा।


परीक्षा पैटर्न

  • परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे।

  • कुल समय – 2 घंटे

  • नेगेटिव मार्किंग – हर गलत जवाब पर ¼ अंक कटेंगे।

क्वालिफाइंग मार्क्स:

  • जनरल, OBC उम्मीदवारों के लिए – 45%

  • SC, ST उम्मीदवारों के लिए – 35%


आवेदन कैसे करें?

  1. आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।

  2. “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें और नाम, मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।

  3. लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें।

  4. फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

  5. भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।


अगर आप उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह मौका बिल्कुल न चूकें। आज ही आवेदन पूरा कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *