कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात दर्दनाक हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर समता रंगमंच के सामने सड़क पर बैठी करीब एक दर्जन गायों को तेज़ रफ्तार ट्रक चालक ने रौंद दिया, इस हादसे में 7 गौवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं और 1 को मामूली चोट आई हैं।
लोगों में आक्रोश
घटना रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया था। स्थानीय लोग और गौसेवक तुरंत मौके पर पहुंचे और चारामा पुलिस को सूचना दी। लोगों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जिसके बाद माहौल शांत हुआ।
गर्भवती गौमाता की भी गई जान
पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मृत गौवंशों का महानदी तट पर पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में पता चला कि एक गौमाता गर्भवती थी और एक सप्ताह बाद बच्चे को जन्म देने वाली थी। दुखद रूप से गाय और उसके अजन्मे बछड़े दोनों की मौत हो गई।
सरकार पर साधा निशाना
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सावित्री मंडावी भी मौके पर पहुंचीं और कहा “राज्य सरकार ने बिना सोचे-समझे गौठान योजना बंद कर दी, जिसके कारण गौवंश सड़कों पर भटक रहे हैं। रोज़ दुर्घटनाएं हो रही हैं और बेजुबान गौमाता बेमौत मर रही हैं। सरकार की लापरवाही अब असहनीय हो चुकी है।” साथ ही विधायक ने अधिकारियों को घायलों के उपचार और सुरक्षा की ठोस व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
क्षेत्र में शोक का माहौल
मृत गायों का अंतिम संस्कार महानदी तट पर विधिवत रूप से किया गया। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने मांग की है कि गौवंश की सुरक्षा और सड़क पर निगरानी के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।