भारत दौरे पर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर: PM मोदी से करेंगे मुलाकात, व्यापारिक संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

Spread the love

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। बुधवार सुबह वे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (मुंबई) पहुंचे। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है, जिसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय (डाउनिंग स्ट्रीट नंबर 10) ने “मुंबई के लिए व्यापार मिशन” बताया है।

इस यात्रा का मकसद भारत-यूके के बीच व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करना और रणनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाना है। प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ ब्रिटेन के कई बड़े उद्योगों के सीईओ, वरिष्ठ अधिकारी, नामी विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि और मंत्री पीटर काइल व जेसन स्टॉकवुड भी भारत आए हैं।

यह यात्रा खास इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि जुलाई 2025 में पीएम मोदी ब्रिटेन दौरे पर गए थे, जहां दोनों देशों ने बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अब यह मुलाकात बदलते वैश्विक समीकरणों के बीच नई दिशा तय करने वाली है।

पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

गुरुवार (9 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, मुंबई के राजभवन में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, दोनों नेता विजन 2035 रोडमैप के तहत भारत-यूके की व्यापक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करेंगे। यह योजना अगले दस वर्षों में व्यापार, निवेश, नवाचार, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और जलवायु जैसे क्षेत्रों पर फोकस करेगी।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेता भारत-यूके व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) पर भी चर्चा करेंगे, जिसे दोनों देशों की आर्थिक साझेदारी का केंद्रीय स्तंभ माना जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल होंगे

स्टार्मर और मोदी दोनों मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में भी भाग लेंगे। यहां वे दुनिया भर के नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और निवेशकों से संवाद करेंगे। यह दौरा भारत-यूके रिश्तों के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है, जिसमें व्यापार और रणनीतिक सहयोग को अगले स्तर पर ले जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *