एयरफोर्स: 18 अक्टूबर को अंबाला आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तैयारियां शुरू

Spread the love

एयरफोर्स – हरियाणा के अंबाला में 18 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू आ सकती हैं। एयरफोर्स का अंबाला में बेस देश के सबसे पुराने ठिकानों में से एक है। जहां अक्सर एयरफोर्स के बड़े बड़े आयोजन होते रहते हैं। इस बार यहां 18 अक्टूबर एयरफोर्स का विशेष कार्यक्रम होना है। जिसके लिए एयरफोर्स अधिकारियों ने राष्ट्रपति को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। हालांकि अभी तक राष्ट्रपति भवन की तरफ से औपचारिक स्वीकृति नहीं मिल पाई है, फिर भी माना जा रहा है कि राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंबाला आ सकती हैं।

वायुसेना व प्रशासन की तैयारियां शुरू

18 अक्टूबर को अंबाला एयरफोर्स बेस पर होने वाले वायुसेना के विशेष कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी है। राष्ट्रपति के आगमन की संभावनाओं को देखते हुए वायुसेना के साथ जिला प्रशासन भी तैयारियां कर रहा है। जल्द ही ऐयरफोर्स व प्रशासन के बीच समन्वय बैठकें आयोजित करने की रणनीति बनाई जा रही है। अधिकारियों ने प्रारंभिक बैठकें कर संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है।

खास रहेगा राष्ट्रपति का दौरा

अंबाला में एयरफोर्स की 17 स्क्वाड्रन तैनात हैं। जिनमें आधुनिक राफेल जैसे विमान भी शामिल हैं। ऐसे में राष्ट्रपति का यह दौरा खास हो सकता है। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा, ट्रैफिक प्लान व प्रोटोकॉल को लेकर अधिकारी जल्द ही अंबाला पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन एयरफोर्स के साथ मिलकर तैयारियों को जल्द ही अंतिम रूप देने की तैयारी में है।

प्रशासन ने शुरू की तैयरियां

राष्ट्रपति के संभावित दौरे को देखते हुए अंबाला जिला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। अधिकारियों की प्रारंभिक बैठकों का दौर जारी है। सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और प्रोटोकॉल को लेकर प्रशासन ने पुलिस, एयरफोर्स व अन्य संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति के आगमन से पहले उनके प्रोटोकॉल अधिकारी अंबाला पहुंचकर सभी तैयारियों का जायजा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *