रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर हिंसा मामले में बुधवार से ट्रायल शुरू हो गया है। इस केस की सुनवाई रायपुर के स्पेशल कोर्ट में की जा रही है। मामले में जांच करने के बाद CBI (Central Bureau of Investigation) ने विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।CBI की चार्जशीट में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने का भी जिक्र है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोर्ट में सुनवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। वहीं ट्रायल में साजा विधायक ईश्वर साहू समेत 23 गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसकी प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी। इसके अलावा कोर्ट में 23 गवाहों के बयान के साथ ही घटनास्थल से जुड़े कई ठोस साक्ष्य पेश किए जा सकते हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था फिर आगे जांच के बाद 6 और नाम जोड़े। अब इस मामले में कुल 18 आरोपी बनाये गए हैं, इन 6 आरोपियों पर पुलिस पर पथराव करने के आरोप लगे हैं।
कई चौंकाने वाले तथ्य आए सामने
दरअसल, CBI ने मामले में नवंबर 2024 को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में चालान पेश किया था। बिरनपुर गांव में हुई साम्प्रदायिक हिंसा और विधायक ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या मामले में CBI की जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिसके अनुसार, भीड़ ने भुनेश्वर पर जानलेवा हमला कर पुलिस को रोकने के लिए टीम पर पथराव किया।
पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव
CBI की चार्जशीट में बताया गया है कि, साजा थाना के सब- इंस्पेक्टर बिनुराम ठाकुर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस दौरान उनकी टीम ने भुनेश्वर साहू को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए। जिससे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानिए क्या है बिरनपुर हिंसा?
दरअसल, यह पूरा मामला 11 अप्रैल 2023 का है जहां बच्चों के बीच साइकिल टकराने के विवाद शुरू हुआ था। इस दौरान मारपीट तक आ गई थी जिसके बाद इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया था। विवाद इतना बढ़ा की गांव में पंचायत बुलाने की नौबत आ गई। पंचायत की मीटिंग चल ही रही थी कि, इसी बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इसी दौरान भीड़ भुनेश्वर साहू को पकड़कर मस्जिद वाली गली में घसीटकर ले गई।
भीड़ ने भुनेश्वर को बेरहमी से पीटा
CBI की जांच में यह भी सामने आया है कि, आरोपी अब्बास मोहम्मद समेत कई लोगों ने पत्थर, ईंट और चाकू से हमला किया था। इस दौरान भीड़ भुनेश्वर साहू को घसीटकर मस्जिद के पास वाली गली में ले गए। जहां पर भुनेश्वर साहू को बेरहमी से पीटा गया और पत्थरों से ताबड़तोड़ वार कर उसे वहीं पर छोड़ दिया।इसके बाद जब भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू और मां मौके पर पहुंची। उन्होंने खून से लथपथ बेटे को अस्पताल पहुंचाया लेकिन गहरी चोंट लगने के कारण भुनेश्वर ने दम तोड़ दिया।
मृतक के पिता ने CBI जांच की रखी थी मांग
बिरनपुर गांव में जिस युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या की गई उसके पिता ईश्वर साहू अब उसी क्षेत्र के विधायक हैं। विधानसभा ईश्वर साहू ने ध्यानाकर्षण के दौरान इस मुद्दे को उठाया था। ईश्वर साहू के ध्यानाकर्षण के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी के मुद्दे को उठाए जाने पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने बड़ी घोषणा करते हुए बिरनपुर कांड की CBI जांच की घोषणा की थी।