IIIT रायपुर के छात्र ने किया AI का घिनौना इस्तेमाल: 36 छात्राओं की फेक अश्लील तस्वीरें बनाई, कालेज से निकाला गया

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के एक छात्र ने AI तकनीक का दुरुपयोग करते हुए छात्राओं की फर्जी और अश्लील तस्वीरें व वीडियो तैयार किए।

36 छात्राएं बनीं शिकार
जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र ने लगभग 36 छात्राओं की छेड़छाड़ की गई डिजिटल तस्वीरें बनाईं। जब छात्राओं को इस हरकत का पता चला, तो उन्होंने तुरंत संस्थान के प्रबंधन से शिकायत की। घटना के बाद से कई छात्राएं मानसिक तनाव में हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें लीक होने की आशंका से डरी हुई हैं।

संस्थान की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही प्रबंधन द्वारा आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी ली गयी, जहाँ से आरोपी का मोबाइल, पेन ड्राइव और लैपटॉप जब्त किया गया। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर छात्र को निलंबित कर निष्कासित कर दिया गया है।

‘जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की गई’- डायरेक्टर
संस्थान के डायरेक्टर ‘डॉ. ओम प्रकाश व्यास’ ने बयान देते हुए बताया कि, ‘महिला स्टाफ को मिली शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं और मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की गई है। यह गंभीर मामला है, इसलिए तकनीकी और नैतिक दोनों स्तर पर जांच जारी है।’

प्रबंधन सख्त, जांच जारी
IIIT प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छात्राओं की निजता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। फिलहाल जांच समिति तकनीकी सबूतों और डिजिटल फॉरेंसिक की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *