जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ‘ऑपरेशन आघात’ अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नेशनल हाइवे-43 पर आगडीह के पास एक ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक में 426 कार्टून में भरी 6300 बोतलें (कुल 3825 लीटर) शराब जब्त की गई है, जिसकी बाजार कीमत 22 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त को भी ज़ब्त कर लिया है। पुलिस ने मौके से पंजाब निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
शराब के 426 कार्टून मिले
दरअसल, सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि, एक ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब हरियाणा से झारखंड होते हुए बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर ग्राम आगडीह के पास नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक आता दिखा। पुलिस ने रोककर जांच की तो ट्रक की ट्रॉली में भूसी की बोरियों के नीचे छुपाकर रखे गए 426 कार्टून शराब के मिले।
50 हजार रुपये का दिया गया लालच
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, वे ट्रक को रोहतक (हरियाणा) से रांची (झारखंड) तक ले जा रहे थे और उन्हें इसके लिए 50 हजार रुपये का लालच दिया गया था। उनका कहना है कि, उन्हें माल की असलियत की जानकारी नहीं थी, ट्रक को आगे बिहार ले जाया जाना था।
शराब की कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई
पुलिस को शक है कि, इस तस्करी के पीछे एक बड़ा अंतरराज्यीय शराब सिंडिकेट सक्रिय है, जो ड्राइवरों को पैसों का लालच देकर शराब की खेप एक राज्य से दूसरे राज्य में भिजवाता है। ट्रक ड्राइवरों को असली जानकारी न देकर अलग-अलग चरणों में ट्रक बदले जाते हैं ताकि पता न चल सके। जशपुर पुलिस ने इस वर्ष अब तक कुल चार ट्रकों से 2734 कार्टून (करीब 24,440 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिनकी कुल कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।
कई राज्यों से जुड़ा है यह गिरोह
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, जशपुर पुलिस ने अंग्रेजी शराब तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है। इसी पैटर्न पर पहले भी तीन ट्रक पकड़े जा चुके हैं। इस गिरोह के तार कई राज्यों से जुड़े हैं, जिनके संबंध में पुलिस के पास कुछ अहम सुराग मिले हैं। बहुत जल्द पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।