नगरी के 30 श्रद्धालु अयोध्या रवाना: बस को हरी झेडी दिखाकर बोले प्रकाश बैस- रामलला का दर्शन बड़े सौभाग्य की बात

Spread the love

नगरी – छत्तीसगढ़ के नगर पंचायत नगरी से 30 श्रद्धालुओं का जत्था रामलला दर्शन के लिए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस पावन यात्रा को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस और नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपनी यात्रा प्रारंभ की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा- रामलला का दर्शन केवल एक यात्रा नहीं बल्कि जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण पूरा होना पूरे देश के लिए गर्व और आस्था का क्षण है। आज नगरी से जो श्रद्धालु इस यात्रा पर निकले हैं, वे वास्तव में भाग्यशाली हैं जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दरबार में शीश नवाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। मैं सभी यात्रियों की मंगल यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। 

नगर पंचायत अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं को दी बधाई
वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आप सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें अयोध्या धाम में रामलला के भव्य दर्शन करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर करोड़ों राम भक्तों का सपना साकार किया है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णुदेव साय ने रामलला दर्शन यात्रा की शुरुआत कर एक श्रवण कुमार बेटे का कर्तव्य निभाया है। आप सभी बुजुर्गजन और युवा साथियों को इस यात्रा की हार्दिक मंगलकामनाएँ।

श्रीराम के उद्घोष से शुरू हुई यात्रा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोरझा ने श्रद्धालुओं को शासन ने जारी हेल्पलाइन नंबर और गाइडलाइन की जानकारी दी और सभी से यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने का आग्रह किया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ भक्ति भाव से यात्रा प्रारंभ की। नगरवासियों एवं परिजनों ने पुष्प वर्षा कर यात्रियों का उत्साहवर्धन किया। शुभकामनाओं और मंगलध्वनियों के बीच श्रद्धालुओं का जत्था बस द्वारा रायपुर तक और वहाँ से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ।

ये रहे मौजूद
जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू, सभापति राजेश नाथ गोसाई, पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, जिला मंत्री दिनेश्वरी नेताम, महेंद्र नेताम, वरिष्ठ भाजपाई कमल डागा, नागेन्द्र शुक्ला, ह्यूमित लिंजा, पार्षद चेलेश्वरी साहू, शंकर देव, देवचरण ध्रुव, मोनू साहू एवं दीपक साहू की उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *