शिवरीनारायण के बॉम्बे मार्केट में भीषण आग: चार दुकानों में लाखों का सामान जलकर खाक, घंटों बाद पाया जा सका काबू

Spread the love

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण के मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र बॉम्बे मार्केट मंगलवार की देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि, कुछ ही मिनटों में चित्रा इलेक्ट्रॉनिक्स, कलकत्ता होजरी, बॉम्बे साड़ी सेल और बॉम्बे हाउस सहित चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में लाखों रुपये के माल के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है।

आग लगने की सूचना मिलते ही नगरवासियों ने तत्काल दमकल विभाग को खबर दी। कई घंटों की मशक्क्त और न्यूको प्लांट, केएसके पावर प्लांट, प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड और मड़वा पावर प्लांट से भेजे गए अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक दुकानों में रखा अधिकांश सामान जल चुका था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन अनुमान है कि, शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। पूरे मामले की जांच जारी है।

दुर्गा पंडाल में लगी आग
वहीं कवर्धा जिले के भारत माता चौक स्थित दुर्गा पंडाल में अचानक आग लग गई। पंडाल के पीछे हिस्से में लगी आग से अंदर स्थापित दुर्गा मां का प्रतिमा खंडित हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गए। कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया।

पीछे का हिस्सा जलकर खाक
आग लगने से पंडाल के पीछे का हिस्सा जलकर खाक हो गया है। वहीं सामने का हिस्सा सुरक्षित है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पंडाल में आग लगने के दौरान पंडाल में मौजूद चार भक्त समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए । आगजनी की इस घटना से आयोजन समिति और श्रद्धालु दोनों स्तब्ध हैं। भारत माता चौक पर पहली बार आकर्षक और भव्य दुर्गा पंडाल बनाया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *