इस्पात मंत्रालय की डिप्टी डाईरेक्टर जनरल सुश्री संतोष का भिलाई इस्पात संयंत्र दौरा : इस्पात निर्माण प्रक्रिया का किया अवलोकन

Spread the love

इस्पात मंत्रालय, भारत सरकार की डिप्टी डाईरेक्टर जनरल (डीडीजी) सुश्री संतोष ने 8 अक्टूबर 2025 को सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा किया और इस्पात निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं का निकट से अवलोकन किया। निदेशक प्रभारी (भिलाई इस्पात संयंत्र) श्री चित्त रंजन महापात्र ने सुश्री संतोष का स्वागत इस्पात भवन में किया। तत्पश्चात उन्होंने संयंत्र भ्रमण का आरंभ में गेट स्थित सेफ्टी एक्सीलेंस सेंटर से किया, जहां उनका स्वागत कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (सेफ्टी एवं फायर सर्विसेज) श्री देबदत्त सत्पथी ने किया। इस अवसर पर सुश्री संतोष को संयंत्र भ्रमण हेतु आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल की विस्तृत जानकारी दी गई।

संयंत्र भ्रमण के दौरान डिप्टी डाईरेक्टर जनरल (इस्पात मंत्रालय-भारत सरकार) सुश्री संतोष के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सर्विसेज) श्री तुषार कांत, महाप्रबंधक एवं डीएसओ (एसएमएस-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोज़ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुश्री संतोष ने मॉडेक्स इकाइयों में विशेष रुचि प्रदर्शित की और ब्लास्ट फर्नेस-8, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 तथा यूनिवर्सल रेल मिल के संचालन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेट मिल, कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग तथा रोलिंग मिल प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान उन्होंने ब्लास्ट फर्नेस-8 में हॉट मेटल का सजीव दृश्य देखा, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में क्रूड स्टील के उत्पादन की प्रक्रिया को निकट से समझा तथा यूनिवर्सल रेल मिल में विश्व की सबसे लंबी 130 मीटर रेल के रोलिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि को प्रत्यक्ष रूप से देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *