स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के विभिन्न इकाइयों में कार्यरत 15 मुख्य महाप्रबंधक, एवं मुख्य महाप्रबंधक-प्रभारी को 07 अक्टूबर 2025 को कार्यपालक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को भी कार्यपालक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने 07 अक्टूबर 2025 की संध्या को इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित समारोह में पदोन्नत अधिकारियों को आदेश सौंपे। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी.के. गिरी, तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सेल मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा जारी सूची के अनुसार, सिंटर प्लांट्स-बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी श्री अनुप कुमार दत्ता को कार्यपालक निदेशक (ऑपरेशन – बोकारो इस्पात संयंत्र) के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं रावघाट परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार को कार्यपालक निदेशक (रावघाट), भिलाई इस्पात संयंत्र के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, पावर फेसिलिटीज़ के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव पांडेय को पदोन्नति देकर सेल कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पद का दायित्व सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी.के. गिरी को स्थानांतरित कर कार्यपालक निदेशक (खदान विकास, राउरकेला) के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं सेलम स्टील प्लांट के कार्यपालक निदेशक श्री पी.के. सरकार को भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) के रूप में पदभार ग्रहण करने हेतु नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने सभी पदोन्नत कार्यपालक निदेशकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य तथा सेल में निरंतर योगदान के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अतिथियों एवं अधिकारियों ने भी नव-नियुक्त कार्यपालक निदेशकों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व एवं अनुभव से सेल की प्रगति यात्रा और अधिक सशक्त होगी।