सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की श्रृंखला में, भिलाई इस्पात संयंत्र के अनुबंध एवं बजट विभाग (सीबीडी) द्वारा सतर्कता विभाग के सहयोग से कॉन्ट्रैक्टरों की एक संवादात्मक बैठक का आयोजन किया गया। सेवा अनुबंधों पर केंद्रित यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर 2025 को मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) के सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी प्रतिभागियों द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण से हुआ, जिसमें उन्होंने सभी संविदात्मक लेन-देन में पारदर्शिता, नैतिकता और ईमानदारी को बनाए रखने का संकल्प लिया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ श्री सुनील सिंघल ने भिलाई इस्पात संयंत्र में नैतिक शासन को सुदृढ़ करने हेतु सतर्कता विभाग द्वारा आरंभ की गई नई पहलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सतर्कता विभाग अब ठेका कर्मियों को भी सतर्कता जागरूकता गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल कर रहा है, जिससे सतर्कता के दायरे का विस्तार हो और सभी हितधारकों में नैतिक आचरण के प्रति जागरूकता बढ़े। श्री सिंघल ने संगठनात्मक कार्यों में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने हेतु ठेकेदार समुदाय की सहभागिता को आवश्यक बताया और ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने में सामूहिक प्रयासों की महत्ता पर बल दिया।
इस अवसर पर सीबीडी टीम द्वारा एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट प्रबंधन में सतर्कता के दृष्टिकोण, निविदा प्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत सहायक दस्तावेज़ों की सटीक जाँच तथा भिलाई इस्पात संयंत्र में आईएस/आईएसओ 37001:2016 प्रमाणित रिश्वत-रोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) के प्रभावी कार्यान्वयन जैसे प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का समापन सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री हिमांशु दवे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।