छत्तीसगढ़ की राजनीति आज बेमेतरा पर टिकी है।
क्योंकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यहां कदम रख रहे हैं।
जगह – बेमेतरा शहर का बेसिक स्कूल मैदान
मौका – विशाल जनसभा
तोहफ़ा – 119 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य
यानि, जनता को मिलेगा विकास का पैकेज और राजनीति को एक नया मैसेज।
सुरक्षा के पक्के इंतज़ाम
मुख्यमंत्री का दौरा हो और सुरक्षा में चूक हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।
-
एसएसपी रामकृष्ण साहू ने खुद मोर्चा संभाला।
-
सुरक्षा बलों और अफसरों की ब्रीफिंग की गई।
-
आदेश साफ –
सुरक्षा चाक-चौबंद रहे,
आयोजन शांतिपूर्ण हो,
और हर अधिकारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाए।
पार्किंग और ट्रैफिक प्लान
भीड़ को काबू में रखने और शहर को जाम से बचाने के लिए पुलिस ने स्पेशल प्लान बनाया है—
कृषि मंडी बेमेतरा – दुर्ग रोड और रायपुर-बेरला रोड से आने वाले छोटे-बड़े वाहन यहां पार्क होंगे।
कबीर कुटी और पिकरी – नवागढ़ और कबीरधाम से आने वालों के लिए तय।
वैकल्पिक मार्ग तय
-
दुर्ग से आने वाले वाहन → ग्राम कोदवा से बेरला होकर रायपुर जाएंगे।
-
साजा मार्ग से आने वाले → कबीरधाम की ओर प्रस्थान करेंगे।
-
रायपुर से आने वाले → चोरभट्टी बायपास होकर कवर्धा जाएंगे।
-
कवर्धा से आने वाले → बैजी बायपास होकर रायपुर जाएंगे।
यानी, ट्रैफिक का पूरा नक्शा पुलिस ने पहले से खींच लिया है।
Bottom Line
बेमेतरा आज सिर्फ एक ज़िले का नाम नहीं, बल्कि राजनीति का पावर सेंटर बन गया है।
-
जनता को करोड़ों की सौगात मिलेगी।
-
सरकार को मिलेगा विकास का श्रेय।
-
और प्रशासन दिखाएगा कि सुरक्षा और व्यवस्था में कोई कमी नहीं।