पुणे में ISIS मॉड्यूल पर एटीएस की बड़ी कार्रवाई – 19 ठिकानों पर छापा, रातभर चली रेड

Spread the love

महाराष्ट्र के पुणे में देर रात से लेकर सुबह तक आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने एक बड़ी कार्रवाई की।
यह छापेमारी शहर में सक्रिय ISIS मॉड्यूल की जांच से जुड़ी है।
एटीएस टीमों ने 19 संदिग्धों के घरों और दफ्तरों पर एक साथ छापा मारा।


कहाँ-कहाँ हुई कार्रवाई?

एटीएस की टीमें अचानक पहुँचीं—

  • कोंढवा

  • खड़क

  • खड़की

  • वानवाड़ी

  • भोसरी

पूरे इलाके में रातभर छापेमारी और पूछताछ चलती रही।
कोंढवा में तो हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा।


2023 के ISIS केस से जुड़ी कड़ी

अधिकारियों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई 2023 में दर्ज पुणे ISIS मॉड्यूल केस से जुड़ी हुई है।

  • संदिग्धों की कट्टरपंथी गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी।

  • अब उनकी पहचान, नेटवर्क और भूमिका की गहन जांच की जा रही है।
    अगर जरूरत पड़ी, तो कार्रवाई का दायरा और भी बढ़ाया जा सकता है।


Bottom Line

पुणे में एटीएस की इस बड़ी रेड ने साफ कर दिया है कि—
महाराष्ट्र ATS कट्टरपंथ और आतंक की जड़ों को खत्म करने के लिए जीरो-टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।
अगले कुछ दिनों में इस केस से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *