India-UK Trade Deal: मुंबई में मोदी-स्टार्मर की मुलाकात – क्या है इस साझेदारी का असली मायना?

Spread the love

भारत और ब्रिटेन के रिश्ते एक नए मोड़ पर पहुँच गए हैं।
आज मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आमने-सामने हुए।
मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार भर नहीं थी, बल्कि इसमें आर्थिक, रणनीतिक और तकनीकी साझेदारी के नए पन्ने लिखे जाने की उम्मीद है।


भारत-UK Vision 2025 – एजेंडा क्या है?

दोनों नेताओं की बैठक में जिन मुद्दों पर ज़ोर दिया जा रहा है, उनमें शामिल हैं:

  • व्यापार और निवेश

  • रक्षा सहयोग

  • जलवायु परिवर्तन

  • शिक्षा व टेक्नोलॉजी

  • और ग्लोबल सप्लाई चेन में साझेदारी

साफ है, यह मुलाकात भारत-UK Vision 2025 को आगे बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है।


ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर का बड़ा बयान

स्टार्मर ने कहा—
“भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”
“जुलाई में हुआ भारत-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किसी भी देश के साथ किया गया सबसे बेहतरीन समझौता है।”
“यह साझेदारी सिर्फ एक अध्याय नहीं, बल्कि आगे भी दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का लॉन्चपैड बनेगी।”


Free Trade Agreement (FTA) – गेम चेंजर

ढाई महीने पहले भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर हुए थे।

  • लक्ष्य: बिज़नेस को आसान बनाना, टैरिफ घटाना और निवेश बढ़ाना।

  • ब्रिटिश विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों देश अब खासकर—
    टेलीकॉम
    रक्षा टेक्नोलॉजी
    और इनोवेशन सेक्टर्स पर मिलकर काम करेंगे।

2030 तक सिर्फ टेक सेक्टर में ही यह साझेदारी 1 लाख करोड़ पाउंड तक पहुँचने का अनुमान है।


मोदी-स्टार्मर का संयुक्त एजेंडा

दोनों नेता सिर्फ ट्रेड टेबल तक सीमित नहीं रहेंगे।
वे CEO Forum और Global Fintech Fest 2025 में भी साथ नज़र आएंगे।
यानि फोकस सिर्फ सरकार-से-सरकार नहीं, बल्कि इंडस्ट्री-टू-इंडस्ट्री लिंक पर भी होगा।


Bottom Line

मुंबई में हुई यह मुलाकात भारत-UK रिश्तों को सिर्फ कूटनीतिक नहीं, बल्कि 21वीं सदी की रणनीतिक साझेदारी बना रही है।
भारत जहाँ विकास और आत्मनिर्भरता की रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं ब्रिटेन इसे वैश्विक ट्रेड और इनोवेशन का पार्टनर बनाना चाहता है।

यानी यह मुलाकात सिर्फ तस्वीरों तक सीमित नहीं रहेगी—
यह भारत को ग्लोबल ट्रेड पावरहाउस बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *