India Tour of Australia 2025: रोहित-कोहली दिल्ली में टीम से जुड़ेंगे, दो बैच में होगी टीम इंडिया की रवानगी

Spread the love

टीम इंडिया अब तैयार है ऑस्ट्रेलिया के बड़े दौरे के लिए!
इस महीने के आखिर में शुरू हो रहे दौरे से पहले धीरे-धीरे खिलाड़ी दिल्ली में एकजुट हो रहे हैं।
कप्तान शुभमन गिल, सीनियर सुपरस्टार्स विराट कोहली और रोहित शर्मा, और नए वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर – सभी दिल्ली में टीम से जुड़ेंगे।


कब और कैसे जाएगी टीम इंडिया?

  • तारीख: 15 अक्टूबर 2025

  • यात्रा प्लान: खिलाड़ी दो बैच में उड़ान भरेंगे।

    • पहला ग्रुप सुबह

    • दूसरा ग्रुप शाम को
      वजह है बिज़नेस क्लास सीटों की उपलब्धता और यात्रा की सुविधा।


पहला पड़ाव: पर्थ

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ की शुरुआत पर्थ से होगी।

  • तारीख: 19 अक्टूबर 2025

  • इसके बाद: पांच मैचों की T20 सीरीज़

यह पूरा दौरा 2026 T20 विश्व कप की तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।


रोहित-कोहली की वापसी

लंबे समय से अटकलें थीं कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे।
चयनकर्ताओं ने भरोसा जताते हुए दोनों को वनडे टीम में जगह दी है।
हालांकि, इस बार कप्तानी शुभमन गिल के हाथ में होगी।


नए लीडरशिप ग्रुप की झलक

  • वनडे में श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है।

  • यह साफ संकेत है कि BCCI अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में एक नए नेतृत्व समूह को तैयार कर रही है।
    अय्यर, जिन्हें एशिया कप T20 से बाहर रखा गया था, अब बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे।


टीम स्पिरिट का मजेदार पल

रवाना होने से पहले कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली के राजिंदर नगर स्थित घर पर पूरी टीम को डिनर पर बुलाया।
खिलाड़ियों ने साथ वक्त बिताया और दौरे से पहले टीम बॉन्डिंग को मजबूत किया।


Bottom Line

भारत का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा सिर्फ एक सीरीज़ नहीं – बल्कि 2026 T20 वर्ल्ड कप की ड्रेस रिहर्सल है।
शुभमन गिल की कप्तानी,
श्रेयस अय्यर की नई जिम्मेदारी,
और रोहित-कोहली की वापसी –

ये सब मिलकर इस दौरे को खास बना रहे हैं।

अब सबकी निगाहें होंगी –
19 अक्टूबर, पर्थ के पहले वनडे पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *