Filmfare Awards 2025: अक्षय कुमार की धमाकेदार परफॉर्मेंस से सजेगा 70वां समारोह, शाहरुख-करण होंगे होस्ट

Spread the love

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर अवार्ड्स इस बार और भी खास होने जा रहा है।
11 अक्टूबर 2025 को अहमदाबाद में आयोजित होने वाला 70वां फिल्मफेयर अवार्ड्स बॉलीवुड सितारों से जगमगाएगा।


अक्षय कुमार की एनर्जी से सजेगा मंच

खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार इस बार मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति से रंग जमाने वाले हैं।
उन्होंने कहा –
“फिल्मफेयर ने मुझे हमेशा सम्मान दिया है। मैंने खलनायक, कॉमेडी और कई भूमिकाओं के लिए यह ब्लैक लेडी जीती है। 70वें वर्ष में मंच पर प्रस्तुति देना मेरे लिए बेहद खास है। तैयार रहिए मेरी परफॉर्मेंस के लिए।”


शाहरुख खान की वापसी बतौर होस्ट

किंग खान शाहरुख खान इस ऐतिहासिक अवॉर्ड शो को होस्ट करेंगे।
उन्होंने कहा –
“पहली बार ब्लैक लेडी जीतने से लेकर अब तक यह सफर प्यार, सिनेमा और जादू से भरा रहा। 70वें साल में सह-मेजबान के रूप में लौटना बहुत खास है। यह रात हंसी, पुरानी यादों और फिल्मों के जश्न से भरी होगी।”


करण जौहर और मनीष पॉल संग मजेदार होस्टिंग

शो को करण जौहर और मनीष पॉल भी होस्ट करेंगे।
करण जौहर ने कहा –
“फिल्मफेयर सिर्फ अवॉर्ड नहीं है, यह एक विरासत है। 70 साल पूरे करना अपने आप में ऐतिहासिक है। इस बार का कार्यक्रम अब तक का सबसे यादगार होगा।”


क्यों है खास यह 70वां फिल्मफेयर?

  • पहली बार अहमदाबाद की धरती पर होगा आयोजन।

  • मंच पर अक्षय कुमार समेत कई सितारों की परफॉर्मेंस।

  • शाहरुख, करण और मनीष की होस्टिंग से होगा मनोरंजन दोगुना।

  • भारतीय सिनेमा के 70 वर्षों की विरासत को मिलेगा सेलिब्रेशन।


यानी साफ है, 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं, बल्कि ग्लैमर, नॉस्टैल्जिया और बॉलीवुड के गोल्डन मोमेंट्स का ग्रैंड जश्न बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *