UKPSC PCS Prelims Result 2025 जारी: देखें कटऑफ और मेन एग्जाम की तारीख

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 (PCS Prelims 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने परिणाम, कटऑफ और प्राप्तांक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर चेक कर सकते हैं।


परीक्षा शेड्यूल

  • प्रारंभिक परीक्षा: 29 जून 2025

  • पुनर्परीक्षा (15 उम्मीदवारों के लिए): 10 सितंबर 2025

  • मुख्य लिखित परीक्षा: 6 से 9 दिसंबर 2025


कटऑफ मार्क्स (पदवार)

जिला परिवीक्षा अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग)

  • UR: 95.6923

सूचना अधिकारी / जिला सूचना अधिकारी (सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)

  • EWS: 94.9159

  • OBC: 51.2089

  • SC: 37.5024

सम्पादक (सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)

  • UR: 59.7439

फीचर लेखक (सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)

  • UR: 61.5542

प्रादेशिक मौन विशेषज्ञ/कीट विज्ञानी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)

  • UR: 88.1916

सांख्यिकी अधिकारी श्रेणी-II (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)

  • UR: 96.9854

जिला पर्यटन विकास अधिकारी (पर्यटन विभाग)

  • OBC: 57.6749


आगे की प्रक्रिया

सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा शुल्क वेबसाइट पर दिए गए लिंक से जमा करना होगा।
मुख्य परीक्षा दिसंबर 2025 में होगी, ऐसे में अभ्यर्थियों को तैयारी में जुट जाने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *