शाकाहारी डॉक्टर को फ्लाइट में नॉनवेज परोसा, दम घुटने से मौत – बेटे ने कतर एयरवेज पर ठोका 1 करोड़ का दावा

Spread the love

नई दिल्ली। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 85 वर्षीय भारतीय हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक जयवीर की मौत फ्लाइट में कथित तौर पर नॉनवेज खाना खाने से हो गई। उन्होंने खासतौर पर शाकाहारी भोजन ऑर्डर किया था, लेकिन कतर एयरवेज ने उन्हें मांसाहारी खाना परोसा। दम घुटने से उनकी हालत बिगड़ी और आखिरकार अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।


क्या हुआ था फ्लाइट में?

  • यह घटना 30 जून 2023 की है।

  • डॉ. जयवीर लॉस एंजिलिस से कोलंबो जा रहे थे।

  • उन्होंने 15.5 घंटे की उड़ान के लिए वेज मील ऑर्डर किया था।

  • फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा कि वेज मील उपलब्ध नहीं है और उन्हें नॉनवेज खाना परोस दिया।

  • जैसे ही उन्होंने खाना शुरू किया, दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए।

क्रू ने मदद की कोशिश की, डॉक्टरों से ऑनलाइन कंसल्ट भी किया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई। फ्लाइट को इमरजेंसी में एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड) में उतारा गया। करीब एक महीने बाद, 3 अगस्त को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।


⚖️ बेटे ने ठोका 1.15 करोड़ का दावा

डॉ. जयवीर के बेटे सूर्या ने कतर एयरवेज पर हत्या और लापरवाही का केस दर्ज किया है। आरोप है कि—

  • एयरलाइन ने पहले से ऑर्डर किया गया शाकाहारी खाना नहीं दिया।

  • स्वास्थ्य बिगड़ने पर समुचित मेडिकल मदद नहीं दी गई।

  • इसी लापरवाही की वजह से उनके पिता की मौत हुई।

उन्होंने 1.15 करोड़ रुपए (लगभग 1.75 लाख डॉलर) के हर्जाने की मांग की है।


मॉन्ट्रियल कन्वेंशन का नियम

शिकायत में यह भी कहा गया है कि कतर और अमेरिका मॉन्ट्रियल कन्वेंशन का हिस्सा हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत, अगर किसी यात्री की उड़ान के दौरान मौत या चोट होती है, तो एयरलाइन मुआवजा देने के लिए बाध्य होती है।


पहले भी हो चुके ऐसे हादसे

  • ब्रिटिश रियलिटी स्टार जैक फाउलर को पिछले साल कतर एयरवेज में नट्स वाली चिकन करी परोस दी गई थी, जिससे वे लगभग जान गंवा बैठे थे।

  • इसी साल सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट को पेरिस डायवर्ट करना पड़ा था, जब एक महिला को झींगे परोसे जाने से एलर्जिक रिएक्शन हुआ।


यह मामला एयरलाइंस की फूड सेफ्टी और पैसेंजर प्रोटेक्शन पर बड़े सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *