बेमेतरा। जिले के मगरघटा गांव का होनहार छात्र भूपेंद्र चंदेल अब पूरे प्रदेश का गौरव बन गया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मगरघटा में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले भूपेंद्र ने 25वीं राज्य स्तरीय जूनियर वर्ग कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इस शानदार जीत के साथ ही भूपेंद्र ने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मेहनत और आत्मविश्वास का फल
भूपेंद्र चंदेल ने यह सफलता केवल अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के दम पर हासिल की। पिता भागवत चंदेल के मार्गदर्शन और खेल शिक्षक श्रीकांत यादव की ट्रेनिंग ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। रोजाना निरंतर अभ्यास और खेल के प्रति समर्पण से भूपेंद्र ने साबित कर दिया कि सपने पूरे करने के लिए जुनून और मेहनत सबसे जरूरी है।
शिक्षकों और ग्रामीणों ने दी शुभकामनाएँ
भूपेंद्र की उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। प्रभारी प्राचार्य संजय त्रिवेदी, संकुल समन्वयक रामकुमार वर्मा, स्थानीय शिक्षकगण और ग्राम पंचायत मगरघटा के सरपंच ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा दम
गांव और जिले के लोग उम्मीद कर रहे हैं कि भूपेंद्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना जलवा बिखेरकर न सिर्फ बेमेतरा, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेगा।
यह खबर गांव के बच्चों और युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है कि सपने चाहे जितने बड़े हों, कड़ी मेहनत से उन्हें हासिल किया जा सकता है।