दुर्ग, 09 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पतोरा थाना उतई तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्री मानस साहू की विगत 08 मई 2025 को नहाते वक्त तालाब में डूब जानेे से मृत्यु हो गयी थी। इसी प्रकार ग्राम सिल्ली तहसील धमधा जिला दुर्ग निवासी श्री ओंकार लोधी की विगत 10 फरवरी 2024 को नहाते वक्त नदी में डूब जानेेे से मृत्यु हो गयी थी। ग्राम सिकोला तहसील पाटन जिला दुर्ग निवासी श्री कमल बंजारे की विगत 20 जुलाई 2024 को नहाते वक्त बांध में डूब जाने से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. श्री मानस साहू के पिता श्री अनूप कुमार साहू को, स्व. श्री ओंकार लोधी की पत्नी श्रीमती बेना बाई पटेल एवं स्व. श्री कमल बंजारे की पत्नी श्रीमती किसन बाई को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।