दुर्ग, 09 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती के अवसर पर युवाओं में कौशल विकास के संबंध में जागरूकता फैलाने एवं उनके स्किल का आंकलन कर उन्हे आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कौशल विकास विभाग जिला-दुर्ग द्वारा व्ही.टी.पी संस्था गांधी कम्प्यूटर, दुर्ग में विगत दिवस कौशल उत्सव/सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले में संचालित 7 व्ही.टी.पी. संस्था (स्किल जोन, गांधी कम्प्यूटर, जीजस मेरी जोसफ सोशल सर्विस सोसायटी, अनुभव कौशल केन्द्र, एस.आर हॉस्पिटल एवं ऋषिकेश एजुकेशन सोसायटी) के 57 प्रशिक्षणार्थियों ने 4 विधाओं भाषण, गीत, नृत्य एवं चित्रकारी प्रतियोगता में भाग लिया। इस अवसर पर कार्यकम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर एवं कौशल विकास नोडल अधिकारी श्री उत्तम कुमार ध्रुव तथा रोजगार एवं सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण दुर्ग के उपसंचालक श्री वी. के. केडिया के कर कमलों से कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त व्ही.टी.पी संस्था एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थिति रहे।