दुर्ग, 09 अक्टूबर 2025/ जिले के शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा ने आज विकासखण्ड धमधा एवं दुर्ग के विभिन्न शालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमधा में शालेय समय पर अधिकांश शिक्षक/कर्मचारी क्रमशः श्रीमती मजूला गजभिये, श्रीमती हीना कौसर, श्रीमती तरूलता सिन्हा, व्या. एल.बी श्री गोविन्द कुमार सहायक शिक्षक एल.बी., श्रीमती सीमा जैन, सहायक ग्रेड-02, श्रीमती सुधा शर्मा, सहायक ग्रेड-03 अनुपस्थित पाये गये। प्रार्थना के दौरान शिक्षक स्टाफ एवं छात्र-छात्रांए कभी भी आते जाते पाये गये। शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं पर आने जाने का कोई भी समय निर्धारित नही होने से प्राचार्य श्री जोगेन्द्रर खनिजों एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया हैं। सेजेस हिन्दी माध्यम शास.उ.मा.वि. कन्या धमधा का निरीक्षण के दौरान श्रीमती किरण वर्मा व्या. एल.बी. अनुपस्थित पाये गये साथ ही भौतिक/रसायन शास्त्र में प्रायोगिक कार्य अपूर्ण पाया गया जिसके कारण प्राचार्य श्रीमती सरिता लिखारे को नोटिस जारी किया गया हैं। कालखण्ड अनुसार प्रायोगिक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धमधा का निरीक्षण के दौरान श्रीमती सूजिता ताम्रकार, श्री विष्णु प्रसाद माली, श्रीमती अंजली कुलकर्णी, शिक्षक एल.बी. अनुपस्थित पाये गये जाने के कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया हैं। शासकीय प्राथमिक शाला धमधा का निरीक्षण के दौरान प्रधानपाठक श्रीमती लीना ताम्रकार अनुपस्थित पाई गई जिसे कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया हैं। सेजेस हिन्दी माध्यम शा.उ.मा.वि. जेवरा सिरसा का निरीक्षण दौरान पाया गया है, समय सारिणी अनुसार प्रायोगिक कालखण्ड प्रदर्शित नही किया गया है तथा प्रायोगिक कार्य अपूर्ण कराया जाना पाया गया हैं। अपूर्ण प्रायोगिक कार्य कालखण्ड अनुसार समय-सीमा मे पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।