दुर्ग, 09 अक्टूबर 2025/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जी.ई. रोड पावरहाउस भिलाई में 16 अक्टूबर 2025 को कंपनी/उद्योग द्वारा श्रम इन जॉब (जॉब लोकेशन छत्तीसगढ़) अंतर्गत विद्युत, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट व्यवसायों के अभ्यर्थियों के लिये जॉब फेयर का आयोजन किया गया है। संस्था के प्राचार्य से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. से प्राप्त मार्कशीट, सर्टिफिकेट एवं रिज्यूम के साथ उपस्थित हो सकते हैं।