मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सम्मानित किया
संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म (खनिज संसाधन विभाग), छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 के दौरान 05 अक्टूबर, 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र की हिर्री डोलोमाइट खदान को पांच सितारा रेटिंग प्राप्त होने का गौरव मिला है। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पाँच सितारा रेटिंग अवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र 05 अक्टूबर, 2025 को रायपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरि ने यह सम्मान संयंत्र की ओर से ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (खदान), आई.ओ.सी. राजहरा खदान श्री आर.बी. गहरवार, मुख्य महाप्रबंधक (फ्लक्स) सह अभिकर्ता, हिर्री खदान श्री चिंतला श्रीकांत, महाप्रबंधक, राजहरा खदान श्री जयप्रकाश, उपमहाप्रबंधक सह खदान प्रबंधक (हिर्री खदान) श्री सोमनाथ कुमार सिंह तथा मास्टर ओ.सी.टी., हिर्री (खदान) श्री पी.पी.एस. सहगल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि यह प्रतिष्ठित सम्मान गौण खनिज नियम, 2015 के अंतर्गत लागू की गई स्टार रेटिंग प्रणाली के तहत उत्कृष्ट खनन कार्य, पर्यावरणीय प्रबंधन, सुरक्षा उपायों और सतत विकास के मानकों की पूर्णता के लिए प्रदान किया गया।