सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र में 08 अक्टूबर, 2025 को “रणनीति 2025 – निदेशक (कार्मिक) कप” लेवल-1 राउंड का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार तथा विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बी.के. गिरी उपस्थित रहे।
इस दो दिवसीय व्यावसायिक सिमुलेशन प्रतियोगिता का आयोजन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के सहयोग से किया गया। प्रतियोगिता के प्रशिक्षण और संचालन में सहायक निदेशक (एआईएमए) श्री सी.एस. रस्तोगी तथा प्रबंधक (एआईएमए) श्री प्रदीप कुमार का योगदान रहा। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र में लेवल-1 राउंड में इस वर्ष कुल 27 टीमों ने भाग लिया, जो 2 दिनों में 5 राउंड्स में आयोजित किया गया। जिसके समापन के अवसर पर प्रत्येक ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ से चार टीमों को एक-एक विजेता तथा उपविजेता घोषित किया गया।
रणनीति 2025 – निदेशक (कार्मिक) कप के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार ने विजेताओं की घोषणा की और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विजेता और चैम्पियन में अंतर यह है कि विजेता केवल एक खेल जीतता है, जबकि चैम्पियन वह होता है जो स्वयं को निरंतर बेहतर बनाता है और उत्कृष्टता को बनाए रखता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से जीवन के हर क्षेत्र में ‘चैम्पियन’ बनने का प्रयास करने और आत्म-विकास की भावना को सदैव जीवित रखने का संदेश दिया।
विशिष्ट अतिथि श्री बी.के. गिरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीत और हार किसी भी प्रतियोगिता का स्वाभाविक हिस्सा हैं, और असफलता ही सफलता की नींव होती है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर अनुभव से सीख लेकर स्वयं को और बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ में टीम ए6 — श्री सुभाशीष नंदी, श्री बिपिन कुमार दुबे और श्री तनय सिंह ने विजेता का स्थान प्राप्त किया, वहीँ टीम ए1 श्री निकुंज कुमार, श्री सचिन प्रधान और श्री विजय कुमार देशमुख की टीम उपविजेता रही।
ग्रुप ‘बी’ में टीम बी9 श्री आलोक कुमार अग्रवाल, श्री सतीश मित्तल और श्री रोहित आर्य विजेता घोषित हुई, तथा टीम बी4, श्री रामकिशन अग्रवाल, श्री पवन अग्रवाल और श्री राजेन्द्र कुमार साहू उपविजेता रही।
समापन समारोह में स्वागत उद्बोधन कार्यकारी महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन – एल एंड डी) श्री मुकुल सहारिया ने किया। समारोह का संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन – एल एंड डी) सुश्री सुष्मिता पाटला ने किया व धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन – एल एंड डी) श्री यशवंत सिंह जौहरी ने किया।