एलिवेटिंग एक्जीक्यूटिव प्रेजेंस फॉर स्ट्रैटेजिक लीडरशिप विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम बीएमडीसी में सम्पन्न

Spread the love

“एलिवेटिंग एक्जीक्यूटिव प्रेजेंस फॉर स्ट्रैटेजिक लीडरशिप” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 एवं 8 अक्टूबर 2025 को भिलाई प्रबंधन विकास केंद्र (एमडीसी) में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता को सुदृढ़ करना तथा कार्यकुशलता, रणनीतिक सोच और प्रभावी संवाद कौशल का विकास करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तात्कालीन मुख्य महाप्रबंधक (इंचार्ज–एसपीज़) श्री अनुप कुमार दत्त रहे।

उद्घाटन सत्र की शुरुआत महाप्रबंधक (मानव संसाधन – ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री सौरभ वार्ष्णेय के स्वागत उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के उद्देश्य तथा अपेक्षित परिणामों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि  श्री अनुप कुमार  दत्त ने नेतृत्व में उपस्थिति, संयम और आत्मविश्वास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सच्चा नेता वही है जो टीम में विश्वास जगाता है और संगठन की दृष्टि को ईमानदारी और स्पष्टता से आगे बढ़ाता है।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्रों का संचालन पूर्व निदेशक (मानव संसाधन), एससीआई एवं पूर्व कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), श्री एस. पी. एस. जग्गी सेल द्वारा किया गया। श्री जग्गी ने अपने अनुभव के आधार पर ग्रेविटास, कम्युनिकेशन और अपीयरेंस जैसे कार्यकारी उपस्थिति के स्तंभों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि भावनात्मक बुद्धिमत्ता, व्यक्तिगत छवि निर्माण और रणनीतिक नेटवर्किंग कैसे एक नेता की विश्वसनीयता और प्रभाव को बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक (मानव संसाधन – ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री सौरभ वार्ष्णेय  के मार्गदर्शन में किया गया, जबकि श्री अभिनव विश्वकर्मा कार्यक्रम समन्वयक रहे। उद्घाटन सत्र का संचालन उपप्रबंधक (मानव संसाधन – ज्ञानार्जन एवं विकास)  श्री जोजन जोस ने किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के महाप्रबंधकों ने भाग लिया और नेतृत्व क्षमता एवं प्रभाव को बढ़ाने के लिए प्राप्त व्यावहारिक जानकारियों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *