फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी और नातिन इवारा की तस्वीरों के गलत इस्तेमाल के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अदालत से अपने पर्सनालिटी राइट्स (Personality Rights) की सुरक्षा की मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेट्टी की ओर से पेश वकील बिरेन्द्र सराफ ने बताया कि कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स ने बिना अनुमति उनकी तस्वीरों का उपयोग किया है और उन्हें व्यावसायिक रूप से भुनाया है। इतना ही नहीं, एक रियल एस्टेट कंपनी और एक ऑनलाइन जुए की साइट पर भी अभिनेता की फोटो लगाई गई है, जबकि उनका इनसे कोई संबंध नहीं है।
प्रतिष्ठा पर खतरा और नातिन की सुरक्षा का सवाल
याचिका में सुनील शेट्टी ने साफ कहा है कि उनके नाम, चेहरे और छवि के साथ-साथ नातिन इवारा की तस्वीरें भी बिना अनुमति प्रयोग की जा रही हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और परिवार की छवि को नुकसान हो रहा है। उन्होंने अदालत से मांग की कि ऐसी सभी तस्वीरें तत्काल हटाई जाएं और भविष्य में दोबारा इस तरह का दुरुपयोग न हो।
वकील ने यह भी दलील दी कि कुछ साइट्स पर फर्जी तस्वीरों के जरिये इवारा को गलत तरीके से पेश किया गया है, जो बेहद संवेदनशील मामला है।
कोर्ट का रुख
फिलहाल बॉम्बे हाई कोर्ट की बेंच ने याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रखा है।
पर्सनालिटी राइट्स को लेकर बढ़ती सजगता
बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग को देखते हुए कई फिल्मी हस्तियां अपने पर्सनालिटी राइट्स सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठा रही हैं। करण जौहर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब सुनील शेट्टी भी इस सूची में शामिल हो गए हैं।