भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन कई दिलचस्प पल देखने को मिले। भारत ने 2 विकेट खोकर 318 रन बनाए और ओपनर यशस्वी जायसवाल नाबाद 173 रन बनाकर हीरो साबित हुए।
आइए जानते हैं पहले दिन के खास मोमेंट्स—
1. गिल ने तोड़ा टॉस का सिलसिला, गंभीर-बुमराह हंसे
भारतीय कप्तान शुभमन गिल लगातार 6 टेस्ट टॉस हारने के बाद आखिरकार किस्मत से जीते। इंग्लैंड दौरे से लेकर अहमदाबाद टेस्ट तक वह हर बार हारते रहे थे। जैसे ही गिल ने टॉस जीता, ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर और गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए।
2. अनिल कुंबले ने बजाई ऐतिहासिक बेल
मैच की शुरुआत से पहले अनिल कुंबले ने घंटी बजाकर मुकाबले का आगाज किया। यही वो मैदान है जहां 1999 में कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था।
3. वेस्टइंडीज़ खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधी
वेस्टइंडीज टीम मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी। यह श्रद्धांजलि थी पूर्व ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन को, जिनका 4 अक्टूबर को निधन हो गया। वे 1975 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे।
4. केएल राहुल हुए स्टंपिंग आउट
भारत को पहला झटका 18वें ओवर में लगा। केएल राहुल (38 रन) को स्पिनर जोमेल वारिकन ने विकेटकीपर टेविन इमलाक के हाथों स्टंपिंग कराया।
5. जायसवाल और सुदर्शन की साझेदारी
यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 193 रन जोड़े। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक चौके लगाकर पूरे किए।
6. जायसवाल का शतक और हेलमेट किस
51वें ओवर में जायसवाल ने अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने रन लेने के बाद हेलमेट उतारकर उसे चूमकर जश्न मनाया।
7. वारिकन से छूटा आसान कैच
सुदर्शन को 52वें ओवर में जीवनदान मिला। गेंद बल्ले से लगकर ऊपर गई, लेकिन मिडविकेट पर खड़े वारिकन ने कैच पकड़ने के बाद गिरते वक्त छोड़ दिया।
8. गिल और विकेटकीपर की टक्कर
85वें ओवर में सिंगल लेने के दौरान गिल और इमलाक आपस में टकरा गए। हालांकि फिजियो ने जांच के बाद गिल को फिट बताया।
रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स
-
गिल अब तीसरे कप्तान हैं जिन्हें टॉस जीतने के लिए 6 से ज्यादा मैच लगे।
-
जायसवाल ने डेब्यू के बाद से भारत के लिए 7 टेस्ट शतक जड़े हैं – इस दौरान बाकी भारतीय ओपनर्स ने मिलकर 6 शतक बनाए।
-
24 साल की उम्र से पहले 7 शतक बनाने वाले जायसवाल चौथे बल्लेबाज बने। उनसे ज्यादा शतक सिर्फ ब्रैडमैन (12), सचिन (11) और सोबर्स (9) ने बनाए हैं।
-
जायसवाल भारत में टेस्ट के पहले दिन दो बार 150+ रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।
पहले दिन भारत का पलड़ा भारी रहा। अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या जायसवाल अपना स्कोर दोहरा शतक में बदल पाएंगे और भारत किस स्कोर तक पहुंचता है।