विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 पर बीएसपी के जेएलएन चिकित्सालय में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र,सेक्टर-9 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य पर मनोरोग विभाग द्वारा ओपीडी कॉम्प्लेक्स में 10 अक्टूबर 2025 को एक पोस्टर प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ कौशलेंद्र ठाकुर तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ उदय कुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों, अधिकारियों व कर्मचारियों तथा नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग छात्र-छात्राओं सहित मरीजों एवं आगंतुकों ने भाग लिया।    

इस वर्ष के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम “सेवाओं तक पहुंच:आपदाओं एवं आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य” पर चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ अमित नायक ने प्रकाश डाला। उन्होंने आपदाओं और संकट की परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को रेखांकित किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ विनीता द्विवेदी ने किशोरावस्था में मानसिक स्वास्थ्य एवं स्क्रीन एडिक्शन जैसे समसामयिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में युवाओं में मानसिक संतुलन बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। उन्होंने योग,ध्यान तथा रचनात्मक गतिविधियों को मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के प्रभावी उपाय बताया।

कार्यक्रम में कई आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संदेश प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किए गए। बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने आपदाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव को दर्शाने वाला एक विचारोत्तेजक नाटक प्रस्तुत किया,वहीं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने मादक द्रव्यों के सेवन एवं उसके दुष्परिणामों पर एक प्रभावशाली दृश्य प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर प्रदर्शनी एवं संवाद सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य की विभिन्न अवस्थाओं, इसके कारण,लक्षण,रोकथाम,उपचार एवं पुनर्वास के पहलुओं से अवगत कराया गया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाए रखने में संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली की भूमिका पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं)श्रीमती लता मिश्रा ने किया तथा मनोचिकित्सक डॉ राहुल राजीव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

उल्लेखनीय है कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस पहली बार 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य संघ (वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ) की पहल पर मनाया गया था। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं इससे जुड़ी समस्याओं के प्रति वैश्विक जागरूकता बढ़ाना है, ताकि लोग मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे व्यक्तियों के प्रति संवेदनशील बनें और उनकी सहायता के लिए प्रेरित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *