संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में सुरक्षा पदयात्रा का आयोजन

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में 09 अक्टूबर, 2025 को कार्यस्थल सुरक्षा और कर्मचारी कल्याण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त करते हुए एक सुरक्षा पदयात्रा का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार तथा मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) श्री तुलाराम बेहरा ने किया। इस अवसर पर विभाग के नियमित कर्मचारी एवं ठेका कर्मियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।

सुरक्षा पदयात्रा की शुरुआत वर्क्स बिल्डिंग-4 से हुई, जो कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के विभिन्न प्रमुख परिचालन क्षेत्रों से होकर गुज़री। प्रतिभागियों ने शॉप्स एवं परिचालन स्थलों का निरीक्षण किया तथा सुरक्षित कार्यप्रणालियों, वर्तमान सुरक्षा ढाँचे और संभावित सुधार के क्षेत्रों का गहन अवलोकन किया। इस पदयात्रा का उद्देश्य संयंत्र परिसर में सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाना, सजगता को प्रोत्साहित करना तथा प्रत्येक स्तर पर उत्तरदायित्व और पारदर्शिता की भावना को सशक्त करना था।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यपालक निदेशक (संकार्य) श्री राकेश कुमार ने उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि “असुरक्षित गतिविधियों के प्रति शून्य सहनशीलता” ही भिलाई की सुरक्षा नीति का मूल तत्व है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए और सभी कर्मियों से चाहे वे स्थायी हों या संविदा पर उन्हें अपने प्रत्येक कार्य में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में अपनाना चाहिए।

उन्होंने व्यक्तिगत उत्तरदायित्व, सावधानी और असुरक्षित परिस्थितियों की सक्रिय रिपोर्टिंग के महत्व पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा के प्रति जागरूकता का दूत बनना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से “सुरक्षा शपथ” ली और सुरक्षित, स्वस्थ तथा दुर्घटनामुक्त कार्यस्थल बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *