भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को अपना स्पोर्ट्स और एथलेटिक ब्रांड ‘Ten X You’ मार्केट में उतारा। मुंबई के बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो में आयोजित लॉन्च इवेंट में सचिन की पत्नी अंजलि, बेटी सारा, पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे और मौजूदा BCCI चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर भी मौजूद थे।
ब्रांड का मकसद
सचिन ने कहा कि इस ब्रांड की सोच सिर्फ प्रोडक्ट बेचने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य है भारत को “खेलों से प्यार करने वाले देश से, खेलने वाला देश” बनाना।
‘Ten X You’ के तहत स्पोर्ट्स शूज़, टी-शर्ट्स समेत कई ऐसे प्रोडक्ट्स उपलब्ध होंगे, जिन्हें न सिर्फ प्रोफेशनल खिलाड़ी बल्कि आम लोग भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
18 महीनों की तैयारी
लॉन्च इवेंट में सचिन ने कहा—
“आज ‘Ten X You’ का सपना साकार हुआ है, और मैं बेहद उत्साहित हूं। इस ब्रांड को तैयार करने में 18 महीने का लंबा सफर रहा, जिसमें मेरे खेल जीवन के अनुभवों को शामिल किया गया है।”
सचिन ने बताया कि अपने करियर में उन्होंने जिन कमियों को महसूस किया, उन्हें इस ब्रांड में पूरा करने की कोशिश की है।
चोट से मिला आइडिया
सचिन ने बताया कि साल 2000 में लगी एक गंभीर पैर की चोट से उन्हें यह आइडिया मिला। उस समय इंजेक्शन लेने के बाद भी दर्द ठीक नहीं हुआ था। बाद में पोडियाट्रिस्ट्स (फुट स्पेशलिस्ट) ने उन्हें सही इनसोल्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी। तभी उन्हें एहसास हुआ कि सही स्पोर्ट्स शूज़ किसी खिलाड़ी के लिए कितने अहम होते हैं।
ब्रांड में सचिन की भूमिका
सचिन इस ब्रांड के को-फाउंडर और चीफ इंस्पिरेशन ऑफिसर हैं। कंपनी का दावा है कि ‘Ten X You’ सिर्फ प्रोफेशनल एथलीट्स तक सीमित नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए है जो फिटनेस और खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहता है।