Rashmika-Vijay Engagement: सगाई के बाद रश्मिका ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, फैंस बोले– “अब शादी का इंतज़ार”

Spread the love

साउथ सिनेमा की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना और सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी सगाई को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में सगाई करने के बाद रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया।

इंस्टाग्राम पर दिखी सगाई की अंगूठी

रश्मिका ने अपने पालतू डॉग ऑरा के साथ एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में वह फिल्म ‘थम्मा’ का गाना ‘रहें ना रहें हम’ सुनती नजर आईं। इसी दौरान कैमरे में उनकी उंगली की बड़ी सी डायमंड रिंग साफ नजर आई, जो गोल्ड बैंड पर जड़ी हुई थी। इस झलक ने फैंस को दीवाना बना दिया।

वीडियो के कैप्शन में रश्मिका ने लिखा—
“मैंने यह गाना पहली बार शूटिंग के दौरान सुना था और तब से यह मेरा पसंदीदा है। देखिए, ऑरा कैसे मेरे साथ रिएक्ट कर रही है। काश, उसे समझ आता कि स्क्रीन पर लड़की मैं ही हूं!”

फैंस ने भी जमकर कमेंट किए। किसी ने लिखा– “अब तो रश्मिका हमारी असली ‘गीता गोविंदम’ बन गई हैं।”

विजय ने भी दिखाई अपनी रिंग

रश्मिका से पहले विजय देवरकोंडा भी अपनी सगाई की अंगूठी दिखाते नजर आए थे। वह आंध्र प्रदेश के श्री सत्य साईं बाबा मंदिर में परिवार के साथ दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान फैंस के साथ पोज़ देते हुए उनकी उंगली में चमकती हुई सिल्वर बैंड रिंग कैमरे में कैद हो गई।

हैदराबाद में हुआ था प्राइवेट इंगेजमेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की सगाई हैदराबाद में विजय के घर पर हुई थी। यह एक बेहद प्राइवेट और इमोशनल सेरेमनी थी जिसमें केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए।

खबरों की मानें तो कपल की शादी अगले साल की शुरुआत में होने वाली है और फिलहाल इसकी तैयारियां चुपचाप चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *