Kantara Chapter 1 Box Office: 500 करोड़ क्लब में शामिल हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म, वर्ल्डवाइड धमाकेदार कमाई

Spread the love

ऋषभ शेट्टी की मेगा ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रिलीज़ के कुछ ही दिनों में फिल्म ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद खुद मेकर्स ने भी नहीं की थी। यह फिल्म अब ₹500 करोड़ क्लब का हिस्सा बन चुकी है और 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में मजबूती से जगह बना ली है।

9 दिनों में शानदार कमाई

फिल्म ने भारत और विदेश दोनों जगह बंपर कलेक्शन किया है।

  • भारत में अब तक लगभग ₹360 करोड़ नेट और ₹432 करोड़ ग्रॉस कमाए।

  • ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म ने करीब ₹80–100 करोड़ का बिज़नेस किया।

  • कुल मिलाकर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब ₹520–540 करोड़ तक पहुंच चुका है।

इस तरह ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने ‘वॉर’ (₹475 करोड़) और ‘कुली’ (₹518 करोड़) जैसी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म अब टॉप 25 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।


दिनवार बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट (भारत)

  • पहला दिन – ₹61.85 करोड़

  • दूसरा दिन – ₹45.4 करोड़

  • तीसरा दिन – ₹55 करोड़

  • चौथा दिन – ₹63 करोड़

  • पांचवा दिन – ₹31.5 करोड़

  • छठा दिन – ₹34.25 करोड़

  • सातवां दिन – ₹25.25 करोड़

  • आठवां दिन – ₹21.15 करोड़

  • नौवां दिन – ₹22 करोड़

कुल भारत कलेक्शन: ₹359 करोड़


फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ की प्रीक्वल है और इसकी कहानी लगभग 1,000 साल पुराने युग में सेट की गई है।

कहानी भारतीय लोककथाओं, पौराणिकता और सामाजिक आस्थाओं का संगम है, जिसे रहस्यमयी और मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।

फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम अहम भूमिकाओं में हैं।
दर्शक सोशल मीडिया पर इसके विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और लोक संस्कृति की प्रस्तुति की खूब तारीफ कर रहे हैं।


‘कांतारा चैप्टर 2’ की तैयारी

फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आधिकारिक रूप से ‘कांतारा चैप्टर 2’ की घोषणा कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म का स्क्रिप्ट वर्क शुरू हो चुका है और यह 2026 में रिलीज़ की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *