India A Hockey Team: चीन दौरे पर भारतीय ए पुरुष हॉकी टीम की कमान संजय के हाथों में, वरुण कुमार भी टीम में शामिल

Spread the love

भारतीय ए पुरुष हॉकी टीम चीन दौरे के लिए तैयार है। 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस दौरे पर टीम की कप्तानी करेंगे संजय, जो पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डिफेंडर और ड्रैग-फ्लिकर भी हैं।

टीम में एक और बड़ा नाम शामिल हुआ है—टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता वरुण कुमार। वरुण भी डिफेंस और ड्रैग-फ्लिकिंग में अपनी मजबूत पहचान रखते हैं। भारतीय ए टीम इस दौरे के दौरान चीन के गांसु क्लब के खिलाफ मुकाबले खेलेगी। मैच जियांग्सू प्रांत के चांगझौ शहर में आयोजित होंगे।

मुख्य कोच का बयान

भारतीय टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा—
“यह दौरा हमारी विकास योजना का अहम हिस्सा है। हम चाहते हैं कि भारत ए टीम के खिलाड़ी अधिक मैच अनुभव हासिल करें, ताकि सीनियर टीम के लिए टैलेंट पूल और गहरा हो सके। 2026 बेहद व्यस्त साल रहने वाला है, इसलिए यह अनुभव खिलाड़ियों के लिए बहुत जरूरी है। टीम पिछले कुछ सप्ताह से साथ में अभ्यास कर रही है और अब एकजुट होकर अंतरराष्ट्रीय माहौल में खेलने के लिए तैयार है।”


भारत ए पुरुष हॉकी टीम (चीन दौरे के लिए)

गोलकीपर

  • पवन

  • मोहित होन्नेनाहल्ली शशिकुमार

डिफेंडर

  • पूवन्ना चंदूरा बॉबी

  • वरुण कुमार

  • अमनदीप लाकड़ा

  • संजय (कप्तान)

  • यशदीप सिवाच

  • सुखविंदर

  • प्रमोद

मिडफिल्डर

  • मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह

  • विष्णुकांत सिंह

  • मोहम्मद राहील मौसीन

  • राजकुमार पाल

  • मनिंदर सिंह

  • वेंकटेश धनंजय केंचे

फॉरवर्ड

  • अंगद वीर सिंह

  • बॉबी सिंह धामी

  • उत्तम सिंह

  • सेल्वम कार्थी

  • आदित्य अर्जुन लालगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *