टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर कमाल कर दिया। दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार शतक ठोकते हुए बतौर कप्तान अपने केवल 7वें टेस्ट में 5वां शतक जड़ दिया। गिल 129 रन बनाकर नाबाद लौटे, क्योंकि भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित कर दी।
कोहली और ब्रैडमैन के क्लब में पहुंचे गिल
-
गिल का यह ओवरऑल 10वां टेस्ट शतक है।
-
बतौर कप्तान, एक कैलेंडर ईयर में उन्होंने 5 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं, जिससे वे विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी पर आ गए।
-
इतना ही नहीं, इस उपलब्धि के साथ गिल दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
ब्रैडमैन का कप्तान रहते हुए टेस्ट औसत 101.51 था, वहीं गिल ने अब तक कप्तान के तौर पर 12 पारियों में 84.81 की औसत से 933 रन बना लिए हैं। इसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
2025 में गिल का टेस्ट परफॉर्मेंस
-
इस कैलेंडर ईयर में गिल ने 14 पारियों में 940 रन ठोके हैं।
-
उनका औसत 72 से ज्यादा और स्ट्राइक रेट 62+ रहा है, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज़ से बेहद शानदार माना जाता है।
-
गिल की बड़ी पारियों में से ज्यादातर इंग्लैंड दौरे पर आई थीं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 269 रन भी शामिल है।
दिल्ली टेस्ट का हाल
-
गिल से पहले यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की दमदार पारी खेली।
-
साई सुदर्शन ने 87 रन जोड़े, जबकि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए।
-
भारत ने सीरीज़ के पहले टेस्ट में अहमदाबाद में पारी और 140 रनों से जीत हासिल की थी और अब दिल्ली में भी मजबूत स्थिति में है।
शुभमन गिल की यह पारी सिर्फ उनके करियर का एक और शतक नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया संदेश है— युवा कप्तान अब रनों के साथ-साथ रिकॉर्ड बुक में भी अपनी जगह पक्की कर रहे हैं।