दीवाली और छठ जैसे त्योहारों पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। अब सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी तुरंत प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्हें पहले निर्धारित होल्डिंग एरिया में रुकना होगा और ट्रेन प्रस्थान से लगभग 60–90 मिनट पहले ही प्लेटफॉर्म तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए नया इंतजाम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक –
-
यात्रियों को टिकट जांच अधिकारी (TTE) के पास टिकट दिखाने के बाद ही प्लेटफॉर्म में प्रवेश मिलेगा।
-
अजमेरी गेट साइड पर स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जबकि आरक्षित टिकट वालों के लिए अस्थायी होल्डिंग एरिया 15 अक्तूबर तक तैयार हो जाएगा।
-
प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे पुलिस (RPF) की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है।
प्लेटफॉर्म 16 से चलेगीं स्पेशल ट्रेनें
रेलवे प्रशासन की योजना है कि त्योहारों में चलाई जाने वाली अधिकतर स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना हों। ऐसा करने से यात्रियों को फुट ओवरब्रिज पार नहीं करना पड़ेगा और वे सीधे होल्डिंग एरिया से प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकेंगे।
रेल मंत्री का निरीक्षण
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया और नए होल्डिंग एरिया की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा—
“इस प्रणाली से यात्रियों को राहत मिलेगी और स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन कहीं अधिक प्रभावी होगा। दो साल पहले इसका ट्रायल किया गया था, जिससे अच्छे परिणाम मिले थे। अब इसे स्थायी रूप से लागू किया जा रहा है।”
रेल मंत्री ने बताया कि यात्रियों के लिए यात्री सुविधा केंद्र भी तैयार किया गया है, ताकि स्टेशन पर प्रवेश और निकास की प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से हो सके।
76 प्रमुख स्टेशनों पर लागू होगी व्यवस्था
रेलवे मंत्रालय ने साफ किया है कि यह व्यवस्था सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगी। देशभर के 76 व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर इसी तरह के होल्डिंग एरिया और प्रबंधन प्रणाली को लागू किया जाएगा। आने वाले दिनों में जब छठ और दिवाली पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ेगी, तब इस नई व्यवस्था की असली परीक्षा होगी।
इस तरह रेलवे की नई पहल से यात्रियों को भीड़ से सुरक्षा, सुव्यवस्थित प्लेटफॉर्म एंट्री और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।