अहमदाबाद के ईकेए एरेना में शनिवार, 11 अक्टूबर को आयोजित हुए 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की, लेकिन पूरी महफिल तब लूट ली जब शाहरुख खान और काजोल ने मंच पर कदम रखा। दोनों ने अपने आइकॉनिक गानों पर रोमांटिक डांस कर ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक एक बार फिर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) के दौर में पहुंच गए।
डांस परफॉर्मेंस ने जीता दिल
स्टेज पर शाहरुख और काजोल की जोड़ी ने जब DDLJ और कुछ कुछ होता है के हिट गानों पर परफॉर्म किया, तो फैंस तालियों और चीखों से गूंज उठे। खासकर ‘राज और सिमरन’ का अंदाज़ दोबारा देखने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा – “लगता है राज-सिमरन सच में वापस आ गए।”
फिल्मफेयर ने भी किया खास पोस्ट
फिल्मफेयर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “Raj and Simran reunite at the #70thHyundaiFilmfareAwards2025WithGujaratTourism.”
ऑन-स्क्रीन सुपरहिट जोड़ी
शाहरुख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक जोड़ियों में गिनी जाती है। दोनों पहली बार 1993 में बाजीगर फिल्म में साथ नजर आए थे। इसके बाद करण अर्जुन, DDLJ, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म और दिलवाले जैसी फिल्मों ने उनकी जोड़ी को फैंस के दिलों में अमर कर दिया।
90 के दशक में उनकी ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं और आज भी दर्शक उन्हें स्क्रीन पर साथ देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। आखिरी बार दोनों को 2016 में आई दिलवाले फिल्म में देखा गया था।